संभल, नवम्बर 10 -- अकरौली चौकी प्रभारी पंकज कुमार बालियान ने रविवार को क्षेत्र में लगे लाउडस्पीकरों का मानक के अनुसार निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि सभी लाउडस्पीकर आवाज की मानक के अनुरूप पाए गए हैं। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि आगे से किसी भी स्थान पर लाउडस्पीकर तेज आवाज में बजते हुए मिले या शिकायत प्राप्त हुई, तो संबंधित के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। चौकी प्रभारी ने कहा कि धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक कार्यक्रमों में ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण नियमों का पालन अनिवार्य है। उन्होंने लोगों से अपील की कि निर्धारित समय और सीमा के भीतर ही ध्वनि यंत्रों का प्रयोग करें। ताकि क्षेत्र में शांति और सौहार्द बना रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...