हरदोई, दिसम्बर 24 -- शाहाबाद। कोतवाली क्षेत्र के सरदारगंज चौकी प्रभारी अभिनेंद्र सिंह को मगंलवार देर रात को निलंबित कर दिया गया है। उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी प्रचलित है। सहायक पुलिस अधीक्षक आलोक राज नारायण ने बताया है कि कार्रवाई जांच रिपोर्ट के बाद की गई है। कोतवाली के सामने सर्राफा व्यापारी ने बीते दिनों आत्महत्या का प्रयास किया था। वहीं भाजपा नेता की जमीन पर कब्जे के मामले में पुलिस पर अभद्रता के आरोप चौकी प्रभारी पर लगे थे। मामले में सहायक पुलिस अधीक्षक आलोक राज नारायण ने आरोपों की विस्तृत जांच कर अपनी रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपी थी। जांच रिपोर्ट में प्रथम दृष्टया चौकी प्रभारी की भूमिका संदिग्ध पाए जाने के बाद पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया। उन पर लापरवाही और कर्तव्यहीनता क...