गंगापार, मई 4 -- रविवार को करछना थाने में तैनात कस्बा चौकी प्रभारी उमेश यादव के स्थानांतरण के बाद विदाई कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान उनसे प्रभावित थाना कर्मियों के अलावा मौजूद लोग भावुक हो उठे। लोगों ने उन्हे फूल मालाओं से स्वागत कर पुरानी यादों को ताजा करते हुए भावुक मन से विदाई दी। प्रभारी निरीक्षक अनूप सरोज ने कहा कि समाज में हर तरह के लोग होते हैं। ऐसे में जहां सजगता के साथ सभी के प्रति न्याय और स्नेह में सामंजस्य स्थापित करते हुए के सभी कार्यो को निडरता करते हुए थाने में जो पहचान बनाई उससे सीख लेने की जरूरत है। बार एसोसिएशन के महामंत्री हंसराज सिंह, राजेश सिंह, राम कुमार, रमेश मिश्र, सुधीर कुमार, यश तिवारी, दीपक भाटी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...