बस्ती, अगस्त 29 -- बस्ती, निज संवाददाता। लालगंज पुलिस ने चौकी प्रभारी लालगंज के आवास में तोड़फोड़ व धमकाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। लालगंज चौकी के आरक्षी अरविन्द कुमार यादव ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि विपक्षियों ने पुलिस चौकी पर आकर चौकी के बगल स्थित चौकी प्रभारी आवास में अंदर के तरफ तोड़फोड़ की। आवाज सुनकर चौकीदार जगदीश गोस्वामी व फूलचंद्र गए और तोड़फोड़ करने से मना किया तो चौकीदारों के साथ दुर्व्यवहार करते हुए उन्हें अपशब्द कहते हुए धमकी दी। शोर सुनकर जब मौके पर पहुंचा और विपक्षियों को डांटा तो वह चले गए। आरक्षी के अनुसार चौकी प्रभारी का आवास सरकारी जमीन में स्थित है। विपक्षियों का इस जमीन से कोई लेना-देना नहीं है। सिर्फ कस्बे वालों को बहकाकर यह कार्य किया गया। पुलिस ने पप्पू कसौधन किराना स्टोर, राजू कसौधन श्रृंगार दुकानदार, ...