बरेली, अप्रैल 7 -- मीरगंज/ फतेहगंज पश्चिमी, संवाददाता। फतेहगंज पश्चिमी थाने के हेड मोहर्रिर ने निलंबित चौकी प्रभारी को आवंटित पिस्टल नियम विरूद्ध थाने में जमा कर ली। सूचना मिलने पर एसएसपी ने दरोगा की पिस्टल जमा करने वाले हेडमोहर्रिर एवं जमा कराने वाले आरक्षी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। फतेहगंज पश्चिमी कस्बा के किसान को रबर फैक्ट्री कालौनी के आवास में अवैध रूप से हिरासत में रखकर दो लाख की वसूली करने के आरापी चौकी प्रभारी बलवीर सिंह एवं सिपाही हिमांशु व मोहित को गत दिनों एसएसपी अनुराग आर्य ने निलंबित कर दिया था। निलंबित होने पर उप निरीक्षक ने थाने से आंवटित सरकारी पिस्टल थाने में जमा नहीं किया था। उप निरीक्षक सरकारी पिस्टल को चौकी पर तैनात आरक्षी रजत कुमार को देकर फरार हो गया था। आरक्षी ने इसकी सूचना आला अधिकारियों को नहीं दी। आ...