भदोही, जनवरी 14 -- भदोही, संवाददाता। लंबे समय के बाद पुलिस विभाग में तबादला नीति चलाई गई। एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने कई चौकियों के प्रभारियों के साथ ही कुल 26 जवानों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया। उधर, लंबे समय से जमे प्रभारी निरीक्षकों को लेकर चर्चाएं रहीं। एसपी ने दिनेश कुमार को कोइरौना से असनांव, उदय नारायण कुशवाहा को मोढ़ से कस्बा ज्ञानपुर, जेल, पारसनाथ यादव को कारपेट सिटी से जंगीगंज, वीरेंद्र यादव जन सूचना सेल से नथईपुर, काशीनाथ यादव औराई से चौकी प्रभारी कटरा, संतोष कुमार सिंह असनांव से कोइरौना, बच्चे लाल चौरी से रोही, भारत भूषण सिंह रोही से चौकी प्रभारी कस्बा भदोही, हरिकेश सिंह पाली से रजपुरा, राजेंद्र प्रसाद ओझा चौरी से कारपेट सिटी, राम लखन यादव नथईपुर से धौरहरा, धीरेंद्र कुमार सिंह पुलिस लाइन से नईबाजार, शशांक वाजपेयी जंगीगंज से म...