भदोही, मई 20 -- भदोही, संवाददाता। कानून व्यवस्था को लेकर एक बार फिर पुलिस अधीक्षक ने मातहतों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया। सभी ने रविवार की शाम तक अपना कार्यभार भी ग्रहण किया। कृष्ण भूषण पांडेय और कल्पनाथ यादव को पुलिस लाइन से भदोही और चौरी थाना, अनिल कुमार को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी उगापुर, उदय शंकर सिंह को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी सीतामढ़ी, सूरजबली पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी चौरी जबकि चौरी चौकी के प्रभारी शिव प्रकाश सिंह पुलिस लाइन भेजे गए। सतीश कुमार सिंह को गोपीगंज थाना, फूलचंद निषाद को चौकी प्रभारी कटरा, कोइरौना थाना, सुभाष चंद बौद्ध भदोही कोतवाली, ऋषिदेव शुक्ल को सुरियावां, विनोद कुमार तिवारी गोपीगंज, श्याम नारायण यादव चौरी थाने से दुर्गागंज, राम नयन यादव दुर्गागंज से चौरी, सुहैल खां औराई से सीओ कार्यालय, राम सेवक कन्नौजिया क...