बरेली, मार्च 2 -- गुलड़िया। डालचन्द गौटिया के एक व्यक्ति ने बड़ागांव चौकी में घुसकर तोड़फोड़ व मारपीट का आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष ने जांचकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। बड़ागांव चौकी के गांव डालचंद गौटिया के वीरपाल ने बताया कि नाली अंडरग्राउंड है। बावजूद कुछ ग्रामीणों ने नाली का निकास बंद कर दिया। वह पानी बाल्टियों में भरकर नाली में डाल रहे थे, तभी पड़ोस के कुछ लोग आ गए और मारपीट करने लगे। वीरपाल सहित चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज करा दी। आरोप है कि शुक्रवार को बड़गांव पुलिस ने घर में तोड़फोड़, गाली-गलौज करने लगे और मारपीट भी की। चौकी प्रभारी बड़ागांव राजेश कुमार रावत का कहना है कि वीरपाल पर 31 जनवरी को रिपोर्ट हुई थी। उसी के संबंध में उनके घर गए थे तोड़फोड़ और मारपीट का आरोप निराधार है। थानाध्यक्ष सिरौली रामरतन सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है जां...