रामपुर, फरवरी 23 -- चौकी पुलिस ने अधिकारियों की निगरानी करने वाले खनन माफियाओं के तीन फिल्डरों को दबोच लिया। इस दौरान पुलिस ने फिल्डरों की एक बाइक और एक कार भी सीज की है। कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। चौकी पुलिस अब अधिकारियों की निगरानी करने वाले खनन धंधेबाजों के फिल्डरों के खिलाफ कार्रवाई के लिए लामबंद हो गई है। बीती रात चौकी प्रभारी अजय कुमार शुक्ला टीम के साथ गश्त पर निकले हुए थे। इस दौरान पुलिस ने बाइक सवार और कार में सवार कुछ युवक जिप्सी का पीछा करते दिखाई दिए। जैसे ही पुलिस टीम कहीं रुकती वैसे ही बाइक और कार भी थोड़ी दूर के फांसले पर रुक जाते थे। जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर बाइक सवार और कार सवार तीन युवकों को दबोच लिया। पूछताछ में पकड़े गए युवक देर रात सड़क पर घूमने का कारण नहीं बता सके। चौकी पुलिस समझ गई कि तीनों युवक खनन माफियाओं...