अमरोहा, मई 31 -- गुरुवार रात जिले के विभिन्न थानों के निरीक्षण में पुलिस कर्मियों की सतर्कता चेक करने सड़कों पर निकले एसपी अमित कुमार आनंद को इकौंदा चौकी इंचार्ज आराम फरमाते मिले। एसपी के निरीक्षण के दौरान पूरी चौकी में सन्नाटा पसरा था। नजारा देख एसपी भड़क गए और कार्रवाई करते हुए चौकी इंचार्ज सुंदर लाल को सस्पेंड कर दिया। आजकल जिले में चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं। कानून व्यवस्था बनाए रखने को एसपी ने पुलिस को सख्त हिदायत दी हुई है। इसके बावजूद पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी में लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं। एसपी ने तीन दिन पहले भी अधीनस्थों के साथ बैठक कर सख्त निर्देश दिए थे। बीते दिनों नौगावां सादात व डिडौली समेत अलग-अलग इलाकों में हुई चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेकर एसपी ने गुरुवार रात जिले के विभिन्न थानों समेत पुलिस चौकियों का निरीक्षण...