वाराणसी, जून 4 -- रामेश्वर, संवाद। जंसा थाने के जंसा कस्बा पुलिस चौकी में बुधवार को जमीन विवाद के पंचायत के दौरान मारपीट हो गई। इस दौरान आरोप है कि एक पक्ष पुलिस चौकी प्रभारी से उलझ गया और धक्कामुक्की कर ली। इसमें चौकी प्रभारी का नेम प्लेट टूट गया, वर्दी फट गई। प्रकरण में पुलिस ने दोनों पक्ष के एक-एक लोगों का चालान कर जेल भेज दिया। परमंदापुर गांव निवासी सुरेंद्र पटेल और जयप्रकाश पटेल के बीच जमीन को लेकर विवाद है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने दोनों पक्ष को चौकी पर बुलाया था। इस दौरान चौकी में ही दोनों पक्ष एक-दूसरे से मारपीट करने लगे। आरोप है कि पुलिस ने जब बीच-बचाव शुरू किया, तब जयप्रकाश ने चौकी प्रभारी आयुष ओझा से धक्का मुक्की शुरू कर दी। उनका नेम प्लेट नोच लिया। वर्दी फट गई। आरोप है कि इससे गुस्साए चौकी इंचार्ज ने जयप्रकाश पटेल की पिटाई की...