बुलंदशहर, सितम्बर 26 -- कस्बा चौकी प्रांगण में मंदिर जीर्णोद्धार के दौरान महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। पुलिस द्वारा महिला सशक्तीकरण पर बल दिया। मंदिर जीर्णोद्धार के अवसर पर विधि विधान से पूजा पाठ के बाद भंडारे का आयोजन कराया गया। शुक्रवार को चौकी बुगरासी परिसर में मंदिर के जीर्णोद्धार के दौरान माता सहित शिव परिवार की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा कराई गई। पुलिस द्वारा मंदिर सहित चौकी पर साफ सफाई व भव्य सजावट कराई गई। दुर्गा मंदिर से शुरू हुई कलश शोभा यात्रा चौकी मंदिर पर संपन्न हुई। पंडित शत्रुघ्न तिवारी ने मंत्रोच्चार सहित पूजा अर्चना कर हवन संपन्न कराया गया। कन्या पूजन के बाद भंडारे का आयोजन कराया गया। सीओ स्याना प्रखर पाडेय ने नारी सशक्तीकरण पर प्रकाश डाला। नगर पंचायत चेयरमैन ओमदत्त लोधी ने पुलिस के कार्य की सराहना करते हुए फूल ...