शामली, मार्च 1 -- भडी कोरियान के एक किसान ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गांव के कुछ लोगों ने ढाई दशक पुराने पेड़ों को जबरन काट लिया। पीड़ित ने पुलिस चौकी पर तैनात एक सिपाही पर कार्यवाही नहीं करने का आरोप लगा है। चौसाना चौकी क्षेत्र के गांव भडी कोरियान में एक महिला किसान का आरोप है कि ढाई दशक पुराने सफेदें के चार पेड़ों को गांव के कुछ लोगों ने खेत से जबरन काट लिया। पीड़ित महिला किसान ने पुलिस को जानकारी दी लेकिन चौकी के एक सिपाही ने मामले मे सांठगाठ करते हुए कोई कार्रवाई नहीं की है। पीड़िता ने चौकी प्रभारी को मामल में शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की है। वहीं, चौकी प्रभारी ज्ञानेन्द्र सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...