कानपुर, अगस्त 1 -- कल्याणपुर। आवास विकास तीन चौकी के सामने दुकान की अलमारी का ताला तोड़कर हुई चोरी के मामले में चौथे दिन भी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। जबकि चोर सीसीटीवी फुटेज में चौकी में झांक कर दो बार गेट के सामने से ही चोरी का माल ले जाते हुए दिखे है। वहीं कल्याणपुर पुलिस अभी भी घटना की जानकारी न होने की बात कर रही है। आवास विकास तीन चौकी गेट के ठीक सामने जनरल स्टोर की दुकान चलाने वाली सुनीता देवी ने बताया कि गलत 28 जुलाई को चोरों ने दुकान के बाहर रखी अलमारी का ताला तोड़ दिया। अलमारी में रखे सामान और कुर्सी मेज चोर उठा ले गए थे। कल्याणपुर थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है। तहरीर मिली तो कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...