मुजफ्फरपुर, अप्रैल 26 -- औराई, एसं। राजखंड गांव में शुक्रवार की देर रात चौकी व दीवार के बीच में गर्दन फंसने से बोचहां प्रखंड के खालिदपुर निवासी राजा पासवान के सात माह के पुत्र सोनू की मौत हो गई। राजा पासवान रिश्तेदार अशोक पासवान के यहां लड़के की शादी में सपरिवार आया था। देर रात जगे रहने के कारण बच्चे की मां व अन्य परिजन सोए हुए थे। इसी दौरान बच्चे का चौकी और दीवार के बीच गर्दन फंस गया। काफी देर होने की वजह से उसकी मौत हो गई। पड़ोसी बेचन महतो ने बताया कि शुक्रवार की शाम बरात जाने के बाद घर के लोग देर रात सोए थे। शनिवार की सुबह आंख खुली तो देखा की बच्चे का गर्दन चौकी व दीवार के बीच में फंसा हुआ था। बाहर निकाला तो वह दम तोड़ चुका था। मासूम की मौत से परिवार में चीख-पुकार मची हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...