प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 17 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। लापता होने के बाद बरामद हुई सगी बहनों का बयान दर्ज कराने कचहरी गए चौकी इंचार्ज की पिटाई के मामले में पुलिस ने चार नामजद व 2-3 अज्ञात के खिलाफ कई संगीन धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। एक आरोपी को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अन्य के घर छापामारी की जा रही है। देल्हूपुर थानाक्षेत्र से लापता हुई लड़कियों (दो सगी बहनों) के बरामद होने के बाद शुक्रवार को छितपालगढ़ चौकी इंचार्ज हरेन्द्र सिंह कचहरी ले आए थे। वहां विवाद के बाद उन पर हमला हो गया। उनके साथ मारपीट के दौरान वर्दी भी फट गई थी। उनकी तहरीर पर नगर कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर छापामारी शुरू कर दी। एएसपी दुर्गेश सिंह, सीओ सिटी शिव नारायण वैस के पर्यवेक्षण में फील्ड में उतरी नगर कोतवाल जयचंद भारती की टीम ने एक आरोपी गुलजार निवा...