मेरठ, नवम्बर 8 -- साइबर ठगों ने शहर में हड़कंप मचा दिया। परतापुर थाना क्षेत्र में ठगों ने शुक्रवार को रिठानी चौकी समेत कई पुलिसकर्मियों और आम लोगों के मोबाइल फोन हैक कर लिए। शुक्रवार सुबह छह बजे रिठानी चौकी इंचार्ज नीरज बघेल के व्हाट्सएप पर शादी का निमंत्रण और एक एप डाउनलोड करने का लिंक भेजा। जैसे ही लिंक खोला तो फोन हैंग हो गया। आधे घंटे की मशक्कत के बाद फोन स्विच ऑफ कर रिसेट किया, तब जाकर फोन सामान्य हुआ। इसी दौरान उनके परिचितों, रिटायर्ड पुलिसकर्मियों और रिश्तेदारों को उनकी डीपी और नाम से मैसेज भेजकर रुपये की मांग की। जिन लोगों ने लिंक पर क्लिक कर दिया था, उनके फोन हैक हो गए। कई लोगों ने जब कॉल कर पुष्टि करनी चाही, तो फोन रिसीव नहीं हुआ, जिससे शक गहराया और कई लोग ठगी से बच गए। क्षेत्र में अब तक दर्जनों मोबाइल हैक होने की पुष्टि हो चुकी...