फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 10 -- फर्रुखाबाद। बीसलपुर बांगर के महावीर ने पुलिस चौकी सिरोली के इंचार्ज रमाशंकर पांचाल पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए सीजेएम न्यायालय में अर्जी दी है। शिकायतकर्ता ने अपने प्रार्थना पत्र में कहा कि 16 अगस्त को नवाबगंज में देवराज ठाकुर की ओर से मजदूरी का पैसा न दिए जाने पर शिकायत की गयी थी। 20 अगस्त को मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत की गयी थी। इसके निस्तारण के लिए चौकी इंचार्ज रमाशंकर ने 12 सितंबर को फोन करके बुलाया। जब वह चौकी पर पहुंचा तो चौकी इंचार्ज ने देवराज ठाकुर से समझौता करने का दबाव बनाया। चौकी इंचार्ज ने गाली गलौज भी किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...