बरेली, फरवरी 2 -- मकान पर अवैध कब्जा कराने और मुकदमे से आरोपियों के नाम निकालने वाले चौकी इंचार्ज को सस्पेंड करने के बाद आरोपियों पर भी कार्रवाई की गई है। एएसपी के आदेश पर इस मामले में पूर्व पार्षद समेत तीन के खिलाफ दोबारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। करीब तीन महीने पहले रोहली टोला में एक मकान पर अवैध कब्जा किया गया था। मॉडल टाउन चौकी इंचार्ज (तत्कालीन श्यामगंज चौकी इंचार्ज) विपिन तोमर ने आरोपी पक्ष से साठगांठ कर यह कब्जा कराया था। इस मामले को लेकर थाना बारादरी में पूर्व पार्षद नौशाद उर्फ कय्या, सरताज उर्फ भाड़, जावेद व जफर समेत अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। मगर विवेचना के दौरान चौकी इंचार्ज विपिन तोमर ने इन सभी के नाम निकाल दिए और धाराएं कम करके केस भी कमजोर कर दिया। इस मामले में पीड़ित पक्ष ने एसएसपी अनुराग आर्य से शिकायत की तो उन्...