वाराणसी, नवम्बर 28 -- रोहनिया (वाराणसी)। राजातालाब थाना क्षेत्र के बिरसिंहपुर ग्राम सभा के मिल्कीपुर निवासी भाजपा कार्यकर्ता से जमीन विवाद के मामले में पार्टी के नेता और अन्य गुरुवार को आक्रोाशित हो गए। जक्खिनी चौकी प्रभारी पर पक्षपातपूर्ण कार्रवाई करने, भाजपा कार्यकर्ता से मारपीट का आरोप लगाते हुए राजातालाब थाने पर धरना शुरू कर दिया। चौकी प्रभारी के निलंबन की मांग पर अड़ गए। सूचना पर डीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल, एडीसीपी वैभव बांगर, एसीपी अजय कुमार श्रीवास्तव पहुंचे। मौके पर भाजपा के एमएलसी धर्मेंद्र राय, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, सेवापुरी विधायक प्रतिनिधि अदिति पटेल भी पहुंचीं। डीसीपी ने शिकायती पत्र लिया। जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। डीसीपी के आश्वासन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन समाप्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...