गाजीपुर, मई 22 -- मुहम्मदाबाद। चौकी इंचार्ज शाहनिंदा हरिश्चंद्र के कार्य प्रणाली को लेकर दीवानी न्यायालय के अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। इसके संबंध में शुक्रवार को न्यायालय के समस्त कार्यों का बहिष्कार करेंगे और दोषी चौकी इंचार्ज के विरुद्ध कार्रवाई की मांग भी करेंगे। इस संबंध में सेंट्रल बार एसोसिएशन ने अपने सदस्यों की एक आपात बैठक बुलाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अधिवक्ता कृष्णा प्रसाद वर्मा के परिजनों संग मारपीट मामले में कई दिनों बीत जाने के बाद भी चौकी इंचार्ज हरिश्चंद्र ने कार्रवाई नहीं की गई। जिससे अधिवक्ताओं में काफी आक्रोश है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...