प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 30 -- कुंडा, संवाददाता। कोतवाली के मनगढ़ चौकी इंचार्ज रहे उपनिरीक्षक रविशंकर तिवारी का बीमारी के चलते इलाज के दौरान शनिवार भोर में लखनऊ में निधन हो गया। मौत की खबर मिलते ही न केवल पुलिस परिवार बल्कि आम जन मानस में शोक की लहर दौड़ गई। उन्नाव के आशीवन थाना क्षेत्र के डालखेड़ा गांव निवासी रविशंकर तिवारी पुत्र बाबूराम तिवारी 1989 में आरक्षी पद पर भर्ती हुए। वर्तमान में कुंडा कोतवाली की मनचढ़ चौकी में इंचार्ज थे। 28 अगस्त को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी तो आरक्षी सीएचसी ले गए। हालत में सुधार न होने पर डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। लखनऊ में इलाज के दौरान शनिवार को भोर में करीब चार बजे उनकी सांस थम गई। उनके देहांत की सूचना मिलते ही कोतवाल अवन कुमार दीक्षित, इंस्पेक्टर क्राइम संजय सिंह समेत पूरा पुलिस परिवार दुखी है। चौकी क्षेत्र के इ...