भदोही, फरवरी 8 -- भदोही, संवाददाता। औराई थाना क्षेत्र के पं. दीन दयाल उपाध्याय राजकीय बालिका इंटर कालेज, महराजगंज के छत पर 55 वर्षीय चौकीदार हीरालाल पटेल का शव गत माह 13 जनवरी को मिला था। करीब एक माह बाद भी पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं। जबकि अधिकारियों ने सीसी कैमरों में अहम सुराग मिलने का दावा किया था। बता दें कि औराई थाना क्षेत्र के कुनबीपुर (गिर्दबड़गांव) हीरालाल पटेल उक्त इंटर कालेज में चौकीदार थे। गत माह 13 जनवरी की सुबह दरवाजा अंदर से न खुलने की सूचना छात्राओं ने प्रिसिंपल को दिया था। उनकी सूचना पर आई पुलिस ने छत पर खून से लथपथ उनका शव बरामद किया था। मृतक के सिर, चेहरे एवं शरीर पर चोट के गहरे निशान थे। उनकी निर्मम हत्या की गई थी। उस दौरान अधिकारियों ने कईयों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी किया था। लेकिन अभी तक हत्यारोपितों की गर्दन तक ...