हरदोई, अगस्त 4 -- हरदोई। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के बुजुर्ग चौकीदार की हत्याकांड में पुलिस ने चौथे आरोपित को भी हूंसेपुर गांव के बाहर से गिरफ्तार कर लिया। 18 जुलाई की रात में फैक्ट्री में चोरी का विरोध करने पर हमलावर उन्हें चौकीदार की हत्या कर दी थी। शाहाबाद कोतवाल उमेश चंद्र त्रिपाठी ने बताया की 18 जुलाई की रात हरदोई शाहजहांपुर रोड स्थित हूंसेपुर गांव से कुछ दूर स्थित सीमेंट की ईंट बनाने वाली फैक्ट्री में चौकीदार तेजा 65 की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। मामले में पुलिस अंकित रामसेवक और एक अन्य को पहले ही जेल भेज चुकी थी पर अभी इसी मामले में चौथे आरोपित राजू की तलाश की जा रही थी। सोमवार के सुबह पुलिस ने चौथे आरोपित कोतवाली देहात क्षेत्र के पंडित पुरवा निवासी राजू को हूसेपुर गांव के बाहर से ही गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने के बाद उसे न्यायि...