रांची, मई 21 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची जिले में चौकीदार भर्ती के लिए लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक जांच और दौड़ परीक्षा बिरसा मुंडा एथेलेटिक्स स्टेडियम खेलगांव में होगी। यह परीक्षा 24, 25 और 26 मई की सुबह 5.30 बजे से शुरू होगी। अभ्यर्थियों को सुबह पांच बजे तक रिपोर्टिंग करनी होगी। रजिस्ट्रेशन का समय 5:15 बजे निर्धारित किया गया है। समय सारणी और एडमिट कार्ड जारी परीक्षा के लिए क्रमांकवार समय सारणी और योग्य अभ्यर्थियों की सूची रांची जिला की आधिकारिक वेबसाइट https://ranchi.nic.in पर अपलोड कर दी गई है। योग्य अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं या सीधे लिंक पर क्लिक कर भी प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं। डाउनलोड के लिए रोल नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा भरना अनिवार्य है। दूरदराज प्रखंडों से आनेवाले अभ्यर्थिय...