गिरडीह, फरवरी 8 -- गिरिडीह। गिरिडीह समाहरणालय गेट पर शुक्रवार को दूसरे दिन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे चौकीदार बहाली प्रक्रिया के सफल अभ्यर्थियों ने धरना के साथ प्रदर्शन भी किया। इस दौरान जिला प्रशासन से चौकीदार भर्ती परीक्षा की मेघा सूची जारी करने की मांग की। अभ्यर्थी सह धरनार्थी नितेश कुमार राय, सुनील यादव, रामलक्ष्मण सिंह, पवन कुमार राय, उमेश मंडल, दिलीप हासंदा, अशोक प्रसाद वर्मा आदि ने कहा कि बहाली प्रक्रिया पूरी होने पर भी मेघा की सूची जारी नहीं किया जा रहा है, जिससे अभ्यर्थियों में आक्रोश है। बाध्य होकर अभ्यर्थियों को धरना देना पड़ रहा है। कहा कि इसके पूर्व 30 जनवरी को दिए गए धरने को यह कहकर समाप्त करा दिया गया था कि चार फरवरी को सूची जारी कर दी जाएगी, लेकिन सूची पर अब तक ठोस निर्णय नहीं हुआ है। इधर धरनार्थी अभ्यर्थियों का भाजपा नेत...