जमशेदपुर, नवम्बर 28 -- गोलमुरी पुलिस लाइन में बुधवार को चौकीदार भर्ती के लिए आयोजित दौड़ और शारीरिक जांच प्रक्रिया पूरी कर ली गई। चयनित 109 अभ्यर्थियों की सूची जारी करते हुए प्रशासन ने मेडिकल परीक्षण और प्रमाण-पत्र सत्यापन की तिथि, समय और स्थल की घोषणा कर दी है। संबंधित जानकारी जिला प्रशासन की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मेडिकल परीक्षण गुरुवार को सदर अस्पताल में सुबह 8 बजे से शुरू होगा। इसमें क्रमांक 1 से 109 तक के सभी अभ्यर्थियों के लिए उपस्थिति अनिवार्य है। अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र, आधार कार्ड और दो पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाने के निर्देश दिए गए हैं। मेडिकल में सफल अभ्यर्थियों के लिए दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया 28 नवंबर को आईटीडीए के परियोजना निदेशक कार्यालय सभागार में सुबह 10 बजे से शुरू होगी। सत्याप...