धनबाद, फरवरी 3 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता चौकीदार बहाली के लिए चयनित अभ्यर्थियों ने फिटनेस सर्टिफिकेट के लिए रविवार को सिविल सर्जन कार्यालय में हंगामा किया। अभ्यर्थी सर्टिफिकेट जारी करने में देरी का आरोप लगा रहे थे। बता दें कि फिटनेस सर्टिफिकेट को लेकर अभ्यर्थी शुक्रवार से सिविल सर्जन कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। इसको लेकर रविवार को सिविल सर्जन कार्यालय खोला गया। सुबह से ही वहां अभ्यर्थियों की भीड़ जुट गई थी। बताया गया कि 12 बजे से सर्टिफिकेट मिलेगा। इसके बाद दो बजे का समय दिया गया। शाम में बताया गया कि सोमवार को सर्टिफिकेट दिया जाएगा। इससे अभ्यर्थी आक्रोशित हो गए और हंगामा शुरू कर दिया। उनका आरोप था कि कुछ अभ्यर्थियों को सर्टिफिकेट दिया गया है। बाकी लोगों से इंतजार कराया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...