सासाराम, मई 12 -- डेहरी, एक संवाददाता। तिलौथू थाना क्षेत्र के चोरकप गांव में बीते सप्ताह थाने के चौकीदार के बेटे की चर्चित हत्याकांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने हत्या में शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार की है। गिरफ्तारी के बाद चौका देने वाला तथ्य सामने आया है। एसपी रौशन कुमार ने बताया कि तिलौथू पुलिस की अनुसंधान में पता चला कि 32 वर्षीय मृतक अभिनंदन पासवान की हत्या की साजिश प्रेम प्रसंग के मामले में मृतक की पहली पत्नी रविता कुमारी और छोटे भाई अभिमन्यु पासवान ने मिलकर कर रची थी। बताया कि दोनों में दो वर्षों से प्रेम प्रसंग का मामला चल रहा था। घटना की सुबह अभिमन्यु का तिलक समारोह होने वाला था। अभिमन्यु शादी करना नहीं चाहता था। जबकि उसके बड़े भाई मृतक यह चाह रहा था कि अभिमन्यु की शादी हो जाए। ताकि उसकी पत्नी से उसका अवैध संबं...