शाहजहांपुर, जनवरी 26 -- आरसी मिशन क्षेत्र की सराय काइयां चौकी अंतर्गत गांव मिश्रीपुर में एक चौकीदार द्वारा अदालती समन रिसीव कराने के नाम पर सुविधा शुल्क मांगने का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस विभाग में हलचल मच गई है। मामले के संज्ञान में आते ही जांच शुरू कर दी गई है। हिंदुस्तान अखबार वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। बताया जा रहा है कि संबंधित चौकीदार होमगार्ड की वर्दी पहनकर गांव मिश्रीपुर पहुंचा था। उसके पास अदालती समन दो रजिस्टरों में रखे हुए थे, जिन्हें वह साइकिल के कैरियर पर रखकर ले जा रहा था। आरोप है कि समन देने के दौरान उसने एक व्यक्ति से सुविधा शुल्क की मांग की। इस पर दोनों के बीच कुछ देर बातचीत भी हुई। बाद में वीडियो बनाए जाने की जानकारी मिलने पर चौकीदार वहां से चला गया। इस प्रकरण के सामने आने के बा...