लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 8 -- थाना मैलानी के संसारपुर कस्बे में रहने वाले एक व्यक्ति ने कस्बे की गोला खुटार रोड पर प्लाटिंग के चौकीदार पर अपनी गौवंशीय पशु को लोहे की सरिया से पीटने व नुकीले हथियार से घायल करने का आरोप लगा चौकी पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस जांच कर रही है। थाना मैलानी के संसारपुर कस्बे में रहने वाले रामसागर पुत्र छोटेलाल ने चौकी पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि मेरी एक पालतू गाय किसी तरह खूंटे से छुट कर घुमन्तु गौवंशीय पशुओं के साथ कस्बे में गोला खुटार रोड पर हुई नई प्लाटिंग में घास चर रही थी। प्लाटिंग के चौकीदार अलीम पुत्र अज्ञात ने गाय को लोहे की सरिया से बहुत मारा जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गई। उसके बाद उसी के साथ घास चर रही एक दूसरी गाय को भी मारा और उसके सिर पर किसी नु...