गोड्डा, मई 1 -- गोडडा, प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त जिशान कमर की अध्यक्षता में चौकीदार पद पर सीधी नियुक्ति हेतु समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक के दौरान चौकीदार पद पर सीधी नियुक्ति हेतु प्रकशित विज्ञापन के आलोक में रिक्त बीट संख्या एवं बीट से सम्बद्ध ग्राम के प्रतिवेदन की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने पूर्व में चौकीदार पद पर सीधी नियुक्ति हेतु प्रकाशित विज्ञापन के अंतर्गत होल्ड पर रखे गए आवेदनों का अंचल अभिलेख एवं अन्य प्रमाणित दस्तावेजों के आधार पर सत्यापन करते हुए परिणाम प्रकाशित करने की दिशा में अग्रेत्तर कार्रवाई करने के निर्देश दिया। मौके पर पुलिस अधीक्षक अनिमेष नैथानी, अनुमंडल पदाधिकारी, गोड्डा बैद्यनाथ उरांव ,जिला योजना पदाधिकारी फैजान सरवर, पुलिस उपाधीक्षक हैडक्वाटर जेपीएन चौधरी आदि मौजू...