लोहरदगा, जनवरी 17 -- लोहरदगा, संवाददाता। चौकीदार नियुक्ति प्रक्रिया में चयनित अभ्यर्थियों के शैक्षणिक और अन्य प्रमाण पत्रों की लोहरदगा समाहरणालय में शुक्रवार को जांच की गई। तकरीबन दो साल बाद चौकीदार बहाली की प्रक्रिया पूरी होने जा रही है। नियुक्ति के पूर्व प्रमाण पत्रों की जांच कराने के बाद अभ्यर्थियों में खुशी और उत्साह नजर आया। हालांकि दो साल का लंबा वक्त लगने का इन्हें मलाल है। लोहरदगा जिले में चौकीदारों के 76 पद के विरुद्ध 55 अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से चयन हुआ है। इनमें कुछ अभ्यर्थी स्नातकोत्तर भी हैं। इनका कहना था कि उच्च शैक्षणिक योग्यता के बावजूद चौकीदार की नौकरी करनी पड़ रही है क्योंकि झारखंड में अपेक्षा के अनुरूप सरकारी नौकरियों में अवसर नहीं मिल रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...