लातेहार, जून 7 -- लातेहार, प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के पहाड़पुरी में शुक्रवार रात एक महिला की हत्या कर दी गई। मृतिका की पहचान जतरी देवी (55) (गरदाग, चंदवा) के रूप में हुई हैं। वह इलाज के लिए एक दिन पहले लातेहार आई थी। इलाज के बाद रात होने के कारण वह अपनी रिश्तेदार के एक बहू पुष्पा लकड़ा के घर रुक गई थी। पुष्पा लकड़ा ने बताया कि रात करीब 9 बजे अंचल कार्यालय में कार्यरत चौकीदार पंचम कुमार खाना खाने मेरे डेरा में आया। खाना खाने के बाद करीब साढ़े 11 बजे अचानक पंचम ने जतरी देवी पर हमला कर दिया। हमने बीच-बचाव किया तो पंचम ने मेरे साथ भी मारपीट किया। जिससे मेरे सिर में गंभीर चोट आई। जान बचाने के लिए जतरी देवी छत्त पर भागी। लेकिन पंचम ने गैस सिलेंडर उठाकर छत में ही उसके सिर पर वार कर दिया। सिलेंडर से कई बार हमला करने के बाद उसकी मौके पर ही मौत...