मोतिहारी, दिसम्बर 4 -- हरसिद्धि,निसं। थाना क्षेत्र के गोविंदापुर के चौकीदार राजेश पासवान पर अपने दूधमुंहे बच्चे को छीनकर दूसरी पत्नी को मारपीटकर घर से भगा देने का आरोप लगाया गया है। मामले में भगायी गयी दूसरी पत्नी सलौनी कुमारी ने थाना में आवेदन देकर एफ आई आर दर्ज करायी है। उसने कहा है कि उसकी शादी वर्ष 2023 में चौकीदार राजेश पासवान से पश्चिम चम्पारण जिले के चनपटिया थाना के भाँगहा मंदिर में हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद मालूम हुआ कि राजेश पूर्व में प्रियांशु भारती से शादी किया है। जिससे बच्चा नहीं होने वाला है। प्रियांशु आंगनबाड़ी वर्कर है। कुछ दिनों बाद राजेश व प्रियांशु दोनों उसके साथ मारपीट करने लगे। जिसे वह बर्दाश्त करती रही। एक वर्ष पूर्व उक्त दोनों ने जेवरात छीनकर उसे मारपीट कर घर से भगा दिया। उसके मायके भादा में पंचायत बैठी। जिसमें च...