गुमला, सितम्बर 24 -- गुमला। कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय कामडारा में लंबे समय तक चौकीदार के पद पर कार्यरत रहे अशोक राम मोची ने सेवा निवृत्ति के बाद भी संविदा विस्तार की मांग की है। मंगलवार को जनता दरबार में उन्होंने उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित को आवेदन सौंपकर मदद की गुहार लगाई।आवेदन में अशोक राम ने बताया कि वे 20 जनवरी 2007 से संविदा पर विद्यालय में कार्यरत थे और 31 जनवरी 2025 को सेवानिवृत्त हो चुके हैं। उसका कहना है कि वे अब भी शारीरिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ हैं और सेवा जारी रखने में सक्षम हैं।उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि सेवा निवृत्ति के बाद उन्हें सरकार की ओर से न तो पेंशन और न ही किसी प्रकार की आर्थिक सहायता उपलब्ध है। इस कारण परिवार के पालन-पोषण में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। डीसी से अनुरोध करते हुए उन्होंने कहा कि ...