अलीगढ़, नवम्बर 5 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सिविल लाइन क्षेत्र में एनआरआई महिला के फ्लैट में चोरी उन्हीं के चौकीदार ने की थी। पुलिस ने बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। उसके पास से शत-प्रतिशत जेवरात व एक लाख रुपये बरामद हुए हैं। बदरबाग निवासी मसर्रत शिकोह एनआरआई हैं और विदेश में सर्विस करती हैं। उनके फ्लैट व कार की चाबी एक ही गुच्छे में है। 14 अक्टूबर को उन्होंने अपनी कार को ओल्ड ब्वॉयज ऑफिस के पास एएमयू में खड़ा किया था। अगले दिन चौकीदार ने कार को फ्लैट की पार्किंग में खड़ा कर दिया। चाबी थर्ड फ्लोर पर पड़ोसी माजिद जैदी को दे दी। महिला जब बेंगलुरु से वापस आई को देखा कि फ्लैट में कमरे में अलमारी की दराज में रखे पर्स से चूड़ियां, चेन, टाप्स, अंगूठी चोरी हो गई। उन्होंने चौकीदार कमर इकबाल पर शक जताया था। सीओ तृतीय सर्वम सिंह ने...