जमशेदपुर, फरवरी 10 -- जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिले में चौकीदारों की नियुक्ति प्रक्रिया लटक गई है। 305 पदों के लिए होने वाली नियुक्ति प्रक्रिया के तहत 224 ने लिखित और शारीरिक परीक्षा पास कर ली है। हालांकि उनके शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की जांच और मेडिकल टेस्ट बाकी है। इस बीच परीक्षा में विफल रहे अभ्यर्थियों ने हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर कर दी और अदालत ने आदेश दिया कि उसके आदेश से नियुक्ति प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है। इस वजह से जिला प्रशासन ने राज्य सरकार से इस मामले में मार्गदर्शन की मांग की है। हालांकि 15 दिन से अधिक बीत जाने के बावजूद अभी तक मार्गदर्शन आया नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...