जामताड़ा, मई 20 -- जामताड़ा। चौकीदार नियुक्ति की प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से बढ़ते हुए अंतिम पड़ाव की ओर जा रही है। पहले लिखित परीक्षा, उसके बाद शारीरिक जांच परीक्षा हुई। शारीरिक जांच में सफल अभ्यर्थियों की सूची प्रशासन की ओर से जारी कर दी गई। इस सूची के आधार पर मेडिकल जांच की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। सोमवार को 122 अभ्यर्थियों के स्वास्थ्य जांच की सूची स्वास्थ्य विभाग को प्रशासन की ओर से उपलब्ध कराया गया। जिसका बकायदा मेडिकल टीम के द्वारा सदर अस्पताल में स्वास्थ्य जांच किया गया। वहीं चौकीदार नियुक्ति को लेकर जामताड़ा में मेडिकल जांच की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सोमवार को सदर अस्पताल में 122 सफल अभ्यर्थियों की सूची मेडिकल जांच के लिए भेजी गई थी। जिनका विधिवत मेडिकल टीम की ओर से जांच किया गया। जानकारी के अनुसार सभी 122 अभ्यर्थी उपस्थित थ...