जामताड़ा, मई 6 -- जामताड़ा। विगत 27 अप्रैल को चौकीदार नियुक्ति को लेकर आयोजित लिखित परीक्षा का रिजल्ट सोमवार को जारी हो गया। इस लिखित परीक्षा में निर्धारित कट ऑफ मार्क्स के आधार पर विभिन्न कोटिवार कुल 1193 अभ्यर्थी सफल धोषित हुए है। इन अभ्यर्थियों को शारीरिक जांच हेतु चयनित किया गया है। विदित हो कि 354 पदों पर चौकीदार की नियुक्ति होनी है। जिसमें 273 पदों पर सीधी भर्ती होगी। जबकि 81 बैकलॉग पदों पर भर्ती होगी। सीधी भर्ती में 137 अनारक्षित,92 अनुसूचित जनजाति एवं 44 ईडब्लूएस पद पर नियुक्ति होना है। चौकीदार की नियुक्ति को लेकर 27 अप्रैल को जिले के 15 परीक्षा केंद्रों पर लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में कुल 4782 में से 4552 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। हालांकि परीक्षा आयोजित होने के बाद अभ्यर्थियों का प्राप्तांक जारी कर दिय...