जमशेदपुर, जनवरी 29 -- पूर्वी सिंहभूम में होने वाली चौकीदार नियुक्ति की प्रक्रिया के तहत शारीरिक परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई है। यह औपबंधिक सूची है, जिसे जिला प्रशासन जरूरत पड़ने पर संशोधित कर सकता है। पहले से तैयार इस सूची को मंगलवार को जिले की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। हालांकि यह भी कहा गया कि यह मेधा सूची नहीं है। विभागीय मार्गदर्शन प्राप्त होने पर अंतिम मेधा सूची अलग से जारी की जाएगी। इस बात की पूरी संभावना है कि अब इन सफल अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट जांच और फिर मेडिकल टेस्ट की तारीख जारी की जाएगी। इन दोनों में भी कुछ अभ्यर्थी छंट सकते हैं। दरअसल कुल 306 पदों के लिए विज्ञापन निकाला गया था। बाद में पोटका के एक बीट पर विवाद के बाद उसे छोड़कर 305 पद पर नियुक्ति के लिए परीक्षा आयोजित की गई। इस परीक्षा में 12...