लोहरदगा, जून 19 -- लोहरदगा, संवाददाता।झारखंड राज्य दफादार चौकीदार पंचायत द्वारा मंडल आयोग के जनक, समाजवादी क्रांतिकारी नेता और चौकीदार दफादारों के पुरोधाा पूर्व सांसद राम अवधेश सिंह की रांची में आयोजित 88 वीं जयंती समारोह में लोहरदगा के चौकीदारों ने शिरकत की। प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण दयाल सिंह की अध्यक्षता में आयोजित समारोह का संचालन लोहरदगा जिलाध्यक्ष शमशुल अंसारी ने किया। मुख्य अतिथि चतरा विधायक जनार्दन पासवान और कारगिल शहीद विद्यानंद सिंह के पुत्र रवि शंकर थे। सभी वक्ताओं ने राम अवधेश सिंह द्वारा सामाजिक न्याय और चौकीदार-दफादारों के लिए किए गए व्यापक संघर्ष और उनकी उपलब्धियों पर चर्चा की। सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित करके सरकार से मांग की गई कि रांची, जमशेदपुर और बोकारो में राम अवधेश सिंह की आदमकद प्रतिमा स्थापित हो, सेवा विमुक्त चौकीदारों...