कौशाम्बी, मई 3 -- कड़ा स्थित राजा जयचंद के किले के चौकीदार को 13 महीने से मानदेय नहीं मिल सका है। इससे उसके सामने आर्थिक कठिनाई पैदा हो गई है। कड़ा के गंगा तट स्थित राजा जयचंद के किले की रखवाली के लिए पुरातत्व विभाग प्रयागराज ने कड़ा गांव के भारत यादव पुत्र रामबरन यादव को चौकीदार नियुक्त किया है। भारत यादव ने बताया कि पिछले 13 माह से उसका मानदेय नहीं मिला है। उसने कई बार जिम्मेदारों से शिकायत की, लेकिन मानदेय नहीं आया। वहीं, पुरातत्व विभाग प्रयागराज के जेई कर्मवीर तिवारी ने बताया कि मार्च क्लोजिंग के दौरान चौकीदार का मानदेय लगा दिया गया है। जल्द ही उसके खाते में पहुंच जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...