सीतापुर, अक्टूबर 15 -- अटरिया, संवाददाता। अटरिया थाना क्षेत्र के शारदा सहायक खीरी नहर ब्रान्च जंक्शन के निकट मंगलवार रात बदमाशों ने पीने के लिए पानी मांगने के बहाने चौकीदार को बंधक बना लिया। इसके बाद उसे कमरे में बंद कर इंवर्टर, बैटरी व अन्य सामान उठा ले गए। बुधवार सुबह शोर सुनकर वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने चौकीदार को बंधक मुक्त कराया। पुलिस जांच कर रही है। अलाईपुर निवासी मिठाईलाल ससेना ग्राम पंचायत की पानी टंकी पर चौकीदारी करता है। मिठाईलाल के मुताबहिक मंगलवार रात में रोज की तरह ड्यूटी पर थी। देर रात करीब दो बजे चार से पांच अज्ञात लोग पानी की टंकी पर आए। वह प्सासा होने की बात कहकर पीने के लिए पानी मांगने लगे। उन्हें पानी देने के लिए वह पीछे मुड़ा ही था तभी बदमाशों ने उसकी पिटाई कर बंधक बना लिया। इसके बाद उसे कमरे में बंद कर इंवर्टर, बै...