बेगुसराय, सितम्बर 19 -- बछवाड़ा, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के रानी चौक के समीप गुरुवार की रात नकाबपोश बदमाशों ने एक ज्वेलरी दुकान से लाखों रुपए मूल्य के जेवरात लूट लिया। घटना के दौरान बदमाशों ने ड्यूटी पर तैनात बछवाड़ा थाने के चौकीदार को बंधक बनाए रखा। लूट गए जेवरात में 1.5 किलोग्राम चांदी, 10 ग्राम सोना के अलावा 15 हजार रुपए नकद शामिल हैं। लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने ड्यूटी पर तैनात चौकीदार उमाशंकर पासवान के साथ जमकर मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया और बंधक बना लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। बताया गया है कि 5 से 6 की संख्या में नकाबपोश बदमाश रात्रि करीब 1:00 बजे अचानक चौकीदार पर हमला करते हुए उसे पकड़ लिया और उसके मुंह में कपड़े ठूंसकर बांध दिया। फिर दुकान में लूटपाट शुरू कर दी। लूटपाट के बाद सभी घटनास्थल से पैदल ही अंधेरे का फायदा उठा भ...