सहारनपुर, सितम्बर 6 -- क्षेत्र के गांव बादशाहीबाग के सतसंग भवन में चौकीदार को बंधक बनाकर अज्ञात चोर हजारों का सामान ले उड़े। चोरों के जाने के बाद बंधनमुक्त हुए चौकीदार द्वारा सूचना पुलिस व ग्रामीणो को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पडताल शुरू कर दी है। पीड़ित चौकीदार के मुताबिक चोरों की संख्या चार बतायी जा रही है। मिर्जापुर थाना क्षेत्र की बादशाहीबाग चौकी से करीब 1 किलोमीटर दूरी पर दिल्ली यमुनौत्री हाईवे के पास सतसंग भवन बना है। जिसमें गांव का ही मेघराज पुत्र चेतराम चौकीदार है। शुक्रवार रात्रि करीब 3 बजे का वाका है कि दो बाइक पर सवार अज्ञात चोर दीवार फांदकर उक्त सतसंग भवन के अन्दर पहुंचे। पीडित चौकीदार के मुताबिक अन्दर घुसने पर उन्होने गेट की कुन्डी खोली और दोनों बाइक अन्दर ले गये। चारपाई पर सोये चौकीदार को लोहे की राड से आत...