सासाराम, जुलाई 29 -- सूर्यपुरा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के नोनहर गांव में चौकीदार को धमकी देने के मामले में दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि नोनहर गांव निवासी चौकीदार अमरजीत कुमार को गांव के ही दो सगे भाई संजय कुमार एव मनजी कुमार उसके कार्य को रोकते हुए जान से मारने की धमकी दे रहे थे। जिसकी सूचना चौकीदार द्वारा थाने को दी गई। घटना की जांच कर पुलिस ने उक्त दोनो भाइयों को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि चौकीदार के बयान पर गिरफ्तार दोनो भाइयों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...