कौशाम्बी, अप्रैल 17 -- पिपरी थाने के गिरिया खालसा गांव में बुधवार रात पुरानी रंजिश को लेकर दबंग भाइयों ने चौकीदार को चाकू दिखा कर जान से मार डालने की धमकी दी है। पीड़ित चौकीदार ने थाने जाकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। गिरिया खालसा गांव निवासी अर्जुन पड़ोसी गांव चलौली निवासी एक व्यक्ति के निर्माणाधीन मकान की चौकीदारी कर परिवार का गुजारा करता है। उसने बताया कि बुधवार रात वह निर्माणाधीन मकान के लिए रखी गई सरिया और सीमेंट की रखवाली करने के लिए गया था। रात में उसके गांव के दबंग भाई वहां पहुंचे और पुरानी रंजिश को लेकर गाली गलौज करने लगे। अर्जुन के विरोध करने पर दबंग चाकू निकाल कर मार डालने की धमकी देने लगे। शोर मचाने पर लोगों को आता देख दबंग मौके से फरार हो गए। पीड़ित चौकीदार ने थाने जाकर सगे भ...