बिहारशरीफ, जून 2 -- सरमेरा, निज संवाददाता। राज्य सरकार नए-नए पदों का सृजन कर अधिकारियों, कार्मियों की बहाली कर रही है। लेकिन, शासन प्रशासन के लिए महत्वपूर्ण पद थानों में चौकीदार के खाली पदों पर बहाली नहीं हो रही है। प्रखंड में चौकीदार के 45 पद स्वीकृत हैं। इनमें से मात्र 16 चौकीदार ही हैं। चौकीदार के 29 पद रिक्त हैं।वहीं दफादार के पांच पद के विरुद्ध एक भी दफादार नहीं है। इस कारण चौकीदारों को कई गांवों में ड्यूटी करनी पड़ रही है। चौकीदारों की बहाली नहीं होने से थाना को कई महत्वपूर्ण सूचना समय पर नहीं मिल पाता है। थानाध्यक्ष साकेंद्र कुमार ने बताया कि रिक्तियों की सूचना वरीय अधिकारियों को दे दी गयी है। वहां से चौकीदार मिलते ही गांवों में तैनाती कर दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...