हाजीपुर, नवम्बर 2 -- गोरौल,संवाद सूत्र। रविवार की देर रात प्रखंड के मुख्य गेट पर जातिसूचक गाली देने को लेकर चौकिदारों ने धरना दिया। प्रखंड के मुख्य द्वार पर चौकिदारों ने ताला बंद कर प्रदर्शन किया। चौकीदार राजन पासवान,लड्डू कुमार,वीरेंद्र पासवान ने बताया कि हम सभी ड्यूटी कर रहे थे। इसी दौरान मोटरवाहन निरीक्षक आ गये और अपने साथ गाड़ी पकड़ने के लिये ले गये। करीब दो घण्टे के बाद हमलोग गाड़ी पकड़कर पुनःप्रखंड कार्यालय पहुंचे, जहां पर सीओ अंशु कुमार एवं बीडीओ पंकज कुमार निगम कार्यालय में मौजुद थे। हमलोगों को देखते ही सीओ भड़क गये और बीडीओ की उपस्थिति में सीओ जातिसूचक गाली देने लगे। यहां तक कि हमलोगों को मां बहन की भी भद्दी-भद्दी गाली दी गयी। एक तो हमलोग दिनों भर बिना खाये पिये ड्यूटी करते हैं, ऊपर से गाली सुनते हैं। अब हमलोगों ने निर्णय किया है कि च...